दरबार में फ्री आँखों का कैम्प, सामान्य चिकित्सा कैप्प, ब्लड शूगर कैम्प व अन्य मेडिकल कैम्प लगाएं जाते है ।
साथ ही सिद्ध पीठ में एक निशुल्क डिस्पेंसरी का संचालन भी किया जाता है जिसपे प्रतिदिन सुमित्रा
अस्पताल से डॉक्टर तथा ENT विशेषज्ञ डॉ. नरेन्द्र त्यागी जी नियमित बैठते हैं । अगामी, बेसहारा,
अनाथ और विधवाओ की सेवा का संकल्प है तथा उदूदेश्य है जितना जल्दी कर सकें ।. . . हालांकि नये
साल का कार्यक्रम भी 1992 से शुरू किया था । हिमाचल प्रदेश में बाबा जी की मूल गुफ़ा प्रांगण से शुरू
किया जो कि 2005 तक वही किया भक्तों की अपार श्रद्भा तथा भीड़ और मनोकामना की देखते हुए इस
कार्यक्रम को 2006 से विधिवत् सिद्धपीठ से ही किया जा रहा है । उदूदेश्य धर्म से भटके लोगों को होटलों,
पबों, क्लबों से हटाकर धर्म के रास्ते पर लाने का तथा सबको भारतीय संस्कृति में आने का मकसद
जिसमें लगभग 70 प्रतिशत कामयाबी मिली । आज 31 दिसम्बर, गुरुद्भारे, गिरजाघर, मस्जिद, मन्दिरों में
अधिकतर मनाया जा रहा है । बजाय होटलों, क्लबों पबों के । महाराज जी ने अपना जीवन समाज सेवा में
ही संकल्पित कर दिया है । हिमाचल प्रदेश मेँ अपने पैतृक गाँव मेँ गोगा जी का भव्य मन्दिर गॉव के पास
धीरा नाम जगह में गोगश्वा जीं का मन्दिर, नागनी कण्डवाल नूरपुर हि. प्र. में बाबा जी का भव्य मन्दिर
बनवाया है ।
बाबा बालक नाथ सिद्ध पीठ, सेक्टर 62, नोएडा
|